Movie prime

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान के 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान 

आज प्रदेश के 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी ( Rajasthan Rain Alert) किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 सितंबर, 2025 को राज्य के कई हिस्सों में तीव्र बारिश और तूफान की संभावना है
 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है।  बता दे कि प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से पिछले दिनों से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गया। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।  मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों राहत नहीं मिलने वाली है। 


26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

राजस्थान में मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी ( Rajasthan Rain Alert) किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 सितंबर, 2025 को राज्य के कई हिस्सों में तीव्र बारिश और तूफान की संभावना है, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है. 

झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, बारां, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू है.


8 सितंबर तक राजस्थान में नहीं मिलेगी राहत 

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 5 से 8 सितंबर तक राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश की तीव्रता कम रहने की उम्मीद है.