Movie prime

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी कम नहीं होगा बारिश का कहर, इन जिलों के लिए जारी हुआ IMD का अलर्ट 

अगस्त का महीना बीतने की कगार पर आ चुका है लेकिन धोरों की धरती पर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।  वहीं आज भी कई जिलों के लिए मौसम विभाग ( IMD Update ) ने बारिश के आसार जताए है. 
 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है।  प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है, जिससे बढ़ जैसे हालत बन गए है।  वहीँ कई जिलों के स्कूलों में आज भी छुट्टी का एलान किया गया है।  बता दे की अगस्त का महीना बीतने की कगार पर आ चुका है लेकिन धोरों की धरती पर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।  वहीं आज भी कई जिलों के लिए मौसम विभाग ( IMD Update ) ने बारिश के आसार जताए है. 

राजस्थान में रिटर्न मानसून का कहर 


अक्सर देखा जाता है जब मानसून आता है तो वह अपना रौद्र रूप दिखता है।  लेकिन प्रदेश में इस बार उलटा घटित हो रहा है। क्योंकि जाता हुआ मानूसन लोगों को दर्द देता हुआ जा रहा है।  बता दे की जिला सवाई माधोपुर में तो हाहाकार मचा हुआ है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई जिलों में लोगों की मौत तक हो गई लेकिन इसके बावजूद बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. 


राजस्थान के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी 

 मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि इस समय मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, राजधानी जयपुर के बाद यूपी के आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज की तरफ से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव है. इसी वजह से 27 अगस्त बुधवार को सिरोही और उदयपुर में भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी ( orange Alert) किया गया है. इसके चलते टोंक और बूंदी जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित ( School holiday) कर दी गई है.

आज राजस्थान के इन जिलों में बारिश के आसार 

आज 27 अगस्त बुधवार को पूर्वी राजस्थान के करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, अजमेर, कोटा, झालावाड़, दौसा समेत आसपास के जिलों में यलो अलर्ट ( Yellow Alert ) की चेतावनी जारी की गई है. आगामी दो दिनों की बात करें तो दो से तीन जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.