Rajasthan Weather: राखी पर बिगड़ेगा राजस्थान के इन जिलों में मौसम, जारी हुआ अति भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Update : आज रक्षाबंधन का पर्व है। जिसे राजस्थान ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में बड़े ही उत्स्व से बनाया जारा है। ऐसे में सरकार कई राज्यों में महिलों के लिए ट्रांसपोर्ट की सर्विस पहले ही फ्री कर चुकी है। लेकिन आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जिससे कई जिलों बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. चलिए जानते है रक्षाबंधन के दिन राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा?
आज से अगले 3 दिन राजस्थान में बारिश के आसार
मौसम केंद्र के अनुसार, 9 से 12 अगस्त के बीच राजस्थान के कुछ जिलों में आंशिक बारिश की संभावना है. हालांकि, यह बारिश अत्यधिक नहीं होगी, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश के चलते रास्तों में फिसलन या जलभराव की स्थिति बन सकती है.Rajasthan Weather Update
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बता दे की आज रक्षाबंधन के दिन भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछेक इलाकों में बारिश के आसार बन रहे है , ऐसे मौसम इस त्यौहार पर और अधिक सुवाहना हो सकता है. हालांकि, बारिश की तीव्रता इतनी नहीं होगी कि लोगों को घर से निकलने में ज्यादा परेशानी हो, लेकिन यात्रा करते समय सतर्कता जरूरी है.
15 अगस्त से भारी बारिश के आसार
वहीँ राजस्थान प्रदेश में 15 अगस्त के बाद भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 15 से 21 अगस्त के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा. खासकर दक्षिणी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य बारिश की संभावना है.Rajasthan Weather Update