New Smart City : राजस्थान के इस शहर को बनाया जाएगा नया स्मार्ट सिटी, एक माह में तैयार होगी डीपीआर
चालू वित्तीय वर्ष के बजट में प्रदेश सरकार ने केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर प्रदेश के 16 शहरों को विकसित करने के लिए 900 करोड़ रुपए का कोष देने की घोषणा की थी। इस बजट से आगामी तीन वर्ष में 16 शहरों को क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसमें भिवाड़ी को भी शामिल किया गया था।
औद्योगिक शहर को स्मार्ट नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने घोषणा की थी। गत वर्ष 19 फरवरी को बजट पेश हुआ था। बजट पेश होने के 11 महीने बाद इस घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए भिवाड़ी में प्रक्रिया शुरू हुई है।
हाल ही में विधायक बालकनाथ योगी ने बीडा और नगर परिषद अधिकारियों के साथ बजट को लेकर बैaठक की। बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। बजट घोषणा के तहत विकास कार्य कराए जाने के लिए अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराई जाएगी। डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी को नगर परिषद के अधिकारी सहयोग करेंगे।
एक महीने में तैयार होगी डीपीआर
आयुक्त मुकेश चौधरी ने बताया कि स्मार्ट सिटी की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। बजट में भिवाड़ी भी शामिल था। एक महीने में डीपीआर का टेंडर लगा दिया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र में उपलब्ध जमीन और वहां होने वाले विकास कार्यों के बारे में डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी को जानकारी दी जाएगी। शहर के विकास के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।
स्मार्ट सिटी से मिलेंगे लाभ
स्मार्ट सिटी में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होता है, जिसमें सेंसर के जरिए पानी की लीकेज और बर्बादी रोकी जाती है, आपूर्ति की निगरानी होती है। स्मार्ट ग्रिड और स्मार्ट लाइटिंग से ऊर्जा की खपत कम की जाती है। कचरा प्रबंधन को ऑटोमेट करना, भरे हुए डस्टबिन की सूचना मिलना।
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) से यातायात नियंत्रण, स्मार्ट पार्किंग और सार्वजनिक परिवहन को बेहतर किया जाता है। ई गवर्नेस के जरिए सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करना। सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी और आइओटी सेंसर से अपराधों पर नजर रखना। पर्यावरण सुधार के लिए हवा की गुणवत्ता पर नजर रखना और प्रदूषण कम करना। हरे भरे दक्षेत्र बनाना स्मार्ट सिटी में शामिल होते हैं।
बड़े शहरों से मुकाबला
गत कुछ वर्ष में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र का तेजी से विस्तार हुआ है। भिवाड़ी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएड़ा के नजदीक है। एनसीआर में शामिल है। भिवाड़ी में विकास का वैसा मॉडल नहीं है जैसा कि एनसीआर के अन्य शहरों में है। एनसीआर के अन्य शहरों की अपेक्षा मिवाड़ी की चमक आज भी फीकी है। अगर समय पर यहां सुधार किया जाए। गुरुग्राम की काउंटर मैग्नेट सिटी बनाई जाए, तब आने वाले समय में निवेश और रोजगार तेजी से बढ़ेगा।

