राजस्थान को मिलेगा नया मुख्य सचिव, अभी सीएस की घोषणा का है इंतजार, पंत का दिल्ली जाना तय
RNE Network.
प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव सुधांशु पंत का दिल्ली जाना तय हो गया है। इसके लिए शुक्रवार को आदेश भी जारी हो गया। केंद्र में सचिव के पद पर कार्यरत वी श्रीनिवास का राजस्थान आना भी तय हो गया है, लेकिन राज्य सरकार अब तक उनके मुख्य सचिव की नियुक्ति के आदेश जारी नहीं कर पाई है।
सोमवार यानी कल नये मुख्य सचिव की जॉइनिंग होनी है। मुख्य सचिव कौन होगा, यह भी तय हो गया है। सिर्फ आदेश आना ही बाकी है। दिल्ली से रिलीव होकर वरिष्ठ आईएएस वी श्रीनिवास सोमवार को दोपहर में 11.30 जयपुर पहुंच सकते है। दोपहर 3 बजे के आसपास वे कार्यभार ग्रहण कर सकते है।
रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस ने दी शुभकामनाएं:
केंद्र से वापस राज्य में लौट रहे वरिष्ठ आईएएस वी श्रीनिवास को ' रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस ' ने दूरभाष पर शुभकामनाएं दी और भरोसा जताया कि उनकी घर वापसी प्रदेश के लिए बेहतर रहेगी। श्रीनिवास ने भी वापस राजस्थान आने पर खुशी जाहिर की।

