Online Bus Ticket : राजस्थान में अब रेलवे की तर्ज पर बस की टिकट होगी बुक, मोबाइल पर मिलेगी सुविधा
राजस्थान सरकार द्वारा अपने परिवहन व्यवस्था को डिजिटल बनाया जा रहा है। जहां पर रेलवे विभाग की तर्ज पर राजस्थान में बस सेवा की टिकट बुक करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए मोबाइल ऐप पर यह सुविधा मिलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को मिलेगा।
जहां पर पर्यटक होटल व घूमते-घूमते ही मोबाइल पर टिकट को बुक कर सकेंगे। एक बार टिकट बुक होने के बाद पर्यटकों की सफर की टेंशन खत्म हो जाएगी और निर्धारित समय पर बस स्टैंड पर पहुंचकर अपने निर्धारित रुट पर आरामदेय सफर कर सकेंगे। इस सुविधा का जहां पर्यटकों को लाभ मिलेगा, वहीं स्थानीय लोग भी घर बैठे ही मोबाइल से टिकट को बुक कर सकेंगे।
इस सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को हाईटेक बना रहा है, ताकि रेलवे विभाग की तरह यात्री अपनी टिकट को आनलाइन ही बुक कर सकेंगे। आनलाइन टिकट बुक होने के बाद परिवहन विभाग का भी बोझ कम हो जाएगा और टिकट बुक होते ही उस बस के परिचालक के पास मैसेज पहुंच जाएगा और उसको पता चल जाएगा कि बस में कितन सीट पहले से बुक है। ऐसे में बस स्टैंडों पर लगने वाली यात्रियों की भीड़ से भी राहत मिल जाएगी।
यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी
जहां पर आनलाइन टिकट बुक करने से यात्रियों को बस स्टैंड पर लगने वाली लाइन से राहत मिलेगी, वहीं यात्रियों को यह भी पता चलता रहेगा कि उनको जिस बस में सफर करना है वह किस लोकेशन पर पहुंच चुकी है। ऐसे में अगर कोई बस लेट चल रही है तो यात्रियों को उसका बस स्टैंड पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और बस के पहुंचने के समय ही यात्री बस स्टैंड पर पहुंच सकेंगे।
इसके लिए नया ऐप और लाइव ट्रैकिंग सुविधा RSRTC ने हाल ही में RSRTC-Live ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यात्री अब बस की लाइव लोकेशन अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। निगम का उद्देश्य है कि सभी डिजिटल सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर एकत्र किया जाए, जिससे यात्रियों को एक समग्र अनुभव मिल सके। आने वाले मोबाइल ऐप में बुकिंग, भुगतान, सीट चयन और रिफंड ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी एक साथ मिलेंगी।