Rajasthan Roadways : राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में सफर होगा सुहाना, कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रोडवेज को मिली 288 बस
बस की आरामदेय सीट के साथ यात्री व रोडवेज कर्मचारियों पर नजर रखेगा सीसीटीवी
राजस्थान सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जहां सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं शहरों से गांव तक बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए राजस्थान सरकार न रोडवेज बेड़े में 288 नए बसों को शामिल किया गया है।
इन बसों का वितरण राजस्थान के 34 रोडवेज डिपो में किया गया है। जहां पर इनमें से कुछ बसों को लंबे रुटों पर चलाया जाएगा, वहीं शहर से गांव जाने के लिए रोडवेज की इन बसों को संचालन किया जाएगा। हाल ही राजस्थान रोडवेज बेड़े में 12 एसी बसों का संचालन किया जा चुका है।
सीसीटीवी व जीपीएस से लैस होगी रोडवेज बस
राजस्थान सरकार ने बसों के सफर को सुरक्षित व तय समय पर करवाने के लिए इन रोडवेज बसों में सुविधा दी गई है। यह सभी बस सीसीटीवी व जीपीएस से लैस होगी। जहां पर बस में सवार होने वाले हर यात्री की गतिविधि पर नजर रहेगी और बस में तैनात स्टाफ की कार्यशैली की भी निगरानी की जा सकेगी।
इसके अलावा रोडवेज कंट्रोल रूम से जहां सीसीटीवी पर नजर रखी जाएगी, वहीं जीपीएस के माध्यम से भी बसों की निगरानी की जाएगी, ताकि रोडवेज कर्मचारी गलत रुट या चक्कर को मिस नहीं करे सके। बस में आरामदायक सीटें और बेहतर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है। हर महिला सीट पर एक पैनिक बटन होगा। किसी महिला यात्री को कोई भी असुविधा या खतरे का एहसास हो तो वह पैनिक बटन का प्रयोग कर सकेगी।
जयपुर के वैशाली नगर डिपो को मिली सबसे ज्यादा बस
राजस्थान रोडवेज बड़े में शामिल हुई 288 बसों में सबसे ज्यादा जयपुर के वैशाली नगर डिपो को मिली है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार वैशाली नगर डिपो को 40 नए बसें मिली है। विद्याधर नगर, शाहपुरा डिपो को 22-22 बसें व जयपुर और दौसा डिपो को 20-20 बसें दी गई हैं। वहीं भीलवाड़ा, सीकर और उदयपुर डिपो को 10-10 बसें दी गई हैं। अजमेर व अजयमेरु को 7-7 और शेष रोडवेज डिपो को 5-5 बसें आवंटित की गई हैं।