Movie prime

Rajasthsn : 5000 लीटर से ज्यादा वॉश नष्ट, तस्करी की शराब जब्त, भट्टियां तोड़ी

भट्टियां तोड़ी, वॉश बहाया, अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
 

RNE Jaipur.

आबकारी दस्तों ने राजस्थान के कई हिस्सों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़, दौसा आदि जिलों में की गई इस कार्रवाई में 5000 लीटर से ज्यादा वॉश नष्ट किया। कई भट्टियां तोड़ी और मामले दर्ज किए हैं।

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

जानिए कहां, कैसी कार्रवाई:

 बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र में 650 लीटर वॉश व 2 भट्टियां नष्ट की गई साथ ही नाकाबंदी के दौरान 26 केन बीयर को सीज कर एक अभियोग दर्ज किया गया।

 हनुमानगढ़ में ग्राम अमरपुरा थेड़ी में दबिश के तहत 2500 लीटर वॉश एवं 6 कच्ची भट्टियां नष्ट की गई। 

 चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेड़ा के साथ संयुक्त कार्रवाई में सीतामाता अभ्यारण्य क्षेत्र में 2200 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 14 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई। 

 दौसा जिले के ग्राम खटवा व दौलतपुरा में 1 हजार लीटर वॉश एवं 2 भट्टियां नष्ट की गई। मौके से अभियुक्त बद्रीलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। 

इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।

FROM AROUND THE WEB