RAS Transfer : बज्जू, पूगल, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड अधिकारी बदले, कुणाल राहड बीडीए उपायुक्त
RNE Jaipur-Rajasthan.
बंपर तबादले करते हुए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक ही दिन में 142 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये। इसके साथ ही एक आरएएस अधिकारी को एपीओ भी किया गया है। दरअसल भजनलाल सरकार की इस आरएएस लिस्ट को तबादलों से कहीं ज्यादा पोस्टिंग की लिस्ट कहा जा सकता है। वजह यह है कि जिन 142 आरएएस अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है उनमें से 74 को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उपखंड अधिकारी जैसे पदों पर लगाया गया है। इनमें से कई प्रमोटेड आरएएस भी हैं। इसके साथ ही बाड़मेर के चौहटन की उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान को एपीओ किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर में लगाये उपखंड अधिकारी बदले:
राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती जिलों में जिन अधिकारियों के पद खाली थे वे तत्काल आदेश के बाद भर दिये गये। अब जारी की गई सूची में ऑपरपेशन सिंदूर के दौरान लगाये गये अधिकांश अधिकारियों को बदल दिया गया है। खासतौर पर सीमावर्ती बीकानेर जिले में बज्जू, पूगल, खाजूवाला के एसडीएम भी बदले गये हैं।
बीकानेर से 05 गये, 05 आये, 02 इधर-उधर:
बीकानेर से पांच अधिकारियों को ट्रेनिंग पूरी होने या अन्य कारणों के बाद जिले से बाहर भेजा गया है। इसी तरह पांच अधिकारी दूसरे जिलों से आये हैं। 02 को जिले में ही एक से दूसरे स्थान पर नियुक्ति दी गई है।
आरएएस बीकानेर से गये:
- संदीप चौधरी बज्जू उपखंड अधिकारी को नागौर में सहायक निदेशक बनाया
- सुमन शर्मा सहायक कलेक्टर को लोहावट फलौदी में उपखंड अधिकारी बनाया।
- राजेन्द्र कुमार उपखंड अधिकारी पूगल को बांसवाड़ा में उपखंड अधिकारी आनंदपुरी के पद पर भेजा। उमा मित्तल उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ को उपखंड अधिकारी पीलीबंगा, हनुमानगढ़ के पद पर भेजा।
- विक्रांत शर्मा ट्रेनी सहायक कलेक्टर को उपखंड अधिकारी शेरगढ़, जोधपुर भेजा।
- निधि उड़सरिया ट्रेनी सहायक कलेक्टर को उपखंड अधिकारी नोहर, हनुमानगढ़ लगाया।
जिले में ही इधर-उधर:
- दिव्या बिश्नोई ट्रेनी सहायक कलेक्टर को उपखंड अधिकारी पूगल के पद पर नियुक्ति।
- कुणाल राहड़ उपखंड अधिकारी उत्तर-बीकानेर से उपायुक्त बीकानेर विकास प्राधिकरण।
बीकानेर आये:
- रणजीत कुमार उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर से सहायक कलेक्टर बीकानेर, शहर के पद पर आये।
- मुकेश कुमार मीणा, उपायुक्त नाचना जैसलमेर से सहायक निदेशक लोक सेवाएं बीकानेर के पद पर नियुक्त।
- पंकज गढ़वाल को उपखंड अधिकारी नोहर, हनुमानगढ़ से उपखंड अधिकारी खाजूवाला के पद पर लगाया।
- प्रिया बजाज को हनुमानगढ़ से ट्रेनिंग के बाद बज्जू की उपखंड अधिकारी बनाया।
- शुभम शर्मा को ट्रेनिंग के बाद श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड अधिकारी नियुक्त किया।
- दिव्या बिश्नोई को बीकानेर मंे ही ट्रेनिंग पूरी होने पर पूगल की उपखंड अधिकारी बनाया।
देखें पूरी लिस्ट: