रश्मिका - विजय उदयपुर में 26 फरवरी को रचाएंगे शादी, झीलों की नगरी एक बार फिर स्टार वेडिंग की गवाह बनेगी
Nov 8, 2025, 10:02 IST
RNE Network.
राजस्थान का खूबसूरत शहर जिसे झीलों की नगरी के नाम से पहचाना जाता है, वो है उदयपुर। झीलों की यह नगरी एक बार फिर स्टार वेडिंग की गवाह बनने जा रही है। ' पुष्पा ' फेम रश्मिका मंदाना और साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा उदयपुर में अगले साल 26 फरवरी को शादी करेंगे।

दोनों ने पिछले महीने ही पारिवारिक माहौल में हैदराबाद में सगाई की थी। रश्मिका मंदाना - विजय देवरकोंडा की उदयपुर में शादी की तैयारियां शुरू हो गयी है। हालांकि रश्मिका या उनके करीबी सूत्रों ने शादी की तारीख या वेन्यू की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी लेकसिटी के सितारा होटल में होगी। फिलहाल शादी की जगह को लेकर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन दोनों फिल्म स्टार के नजदीकी लोगों ने उदयपुर में शादी होने के संकेत दिए है।

