Movie prime

राजस्थान में फिर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में चार दिनों तक रेड अलर्ट जारी, देखें अपडेट 

 

 Rajasthan weather update : राजस्थान में आज फिर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाला है। राजस्थान में मानसून का दौर अभी नहीं थमने वाला है।

 पिछले कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हुई है। कोटा भीलवाड़ा झालावाड़ चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ टोंक सिरोही राजसमंद पाली ब बांसवाड़ा और अजमेर में पिछले दिन भी भारी बारिस हुई।

रामगंज मंडी, कोटा में 242 mm और जैतपुर भीलवाड़ा में 235mm,पाली में 88mm बारिश रिकार्ड की गई है। सबसे ज्यादा तापमान अभी जैसलमेर में 39 डिग्री सेल्सियस तक है और सबसे कम सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

मौसम विभाग ने भरतपुर, बारां, झालावाड़ और करौली में आज 28 जुलाई को अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा जयपुर, राजसमंद, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अजमेर, पाली, टोंक और बारां सहित कई जगहों पर रविवार को जबरदस्त बारिश हुई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ और बारां के साथ कई और इलाकों में रविवार को बारिश दर्ज की गई.

 लगातार होने वाली बारिश की वजह से बाढ जैसे हालात हो गए हैं। नदी नालो में उफान देखने को मिल रहा है और कई जगहों पर पानी भी भर गया है।