Movie prime

राजस्थान के गांव गांव जायेगी रोडवेज बस, प्रदेश में बंद रूटों पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय हुआ

 

RNE Network.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( रोडवेज ) ने लंबे अर्से बाद बंद रूटों पर ग्रामीण बस सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 28 सितम्बर से ग्रामीण लोक परिवहन की बसें ग्रामीण रूटों पर दौड़ेगी।
 

मुख्यमंत्री 28 सितम्बर को ग्रामीण लोक परिवहन की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते है। इनमें जोधपुर डिपो की 5 बसें शामिल होंगी। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए रोडवेज प्रशासन की पीपीपी ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ) मॉडल पर निजी वाहन संचालकों से वाहन संचालित कराने की चरणबद्ध प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ग्रामीण रूट पर चलने वाली रोडवेज बसें केसरिया रंग में रंगी होगी। ग्रामीण रूटों के लिए बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से ही होगा। वाहन पर रोडवेज का लोगो अंकित होगा