Movie prime

सहायक आचार्य परीक्षा स्थगन पर RPSC की हाईकोर्ट में अपील, आज ही होगी सुनवाई

 

RNE Network.

सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा - 2025 स्थगित किये जाने के आदेश के खिलाफ राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में अपील की है। इस अपील पर आज ही सुनवाई होगी।
 

आयोग ने सहायक आचार्य भर्ती के तहत विषयवार 574 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। यह परीक्षा 7 से 20 दिसम्बर तक कराई जानी थी। अभ्यर्थियों ने सिलेबस को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई। इस पर अदालत ने परीक्षा स्थगित करने के आदेश दिए। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अध्ययन व कानूनी राय के बाद अपील दायर की गई है।
 

दोबारा लिए थे आवेदन:
 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग में 30 विषयों के सहायक आचार्यों के 574 पदों के लिए पूर्व में 12 जनवरी से 10 फरवरी तक आवेदन मांगे थे। इसके बाद इस विज्ञापन को विड्रॉ कर 20 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक फिर से आवेदन लिए गए। कार्मिक विभाग ने भर्ती से सम्बंधित सेवा नियमों में संशोधन करने की अधिसूचना भी जारी की। इसके चलते पूर्व में जारी  विज्ञापन को विड्रॉ किया गया।

FROM AROUND THE WEB