Movie prime

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबर, 71 लाख किसानों के खातों में 718 करोड़ रुपये हस्तांतरण

 

RNE Network.
 

राजस्थान में भरतपुर के नदबई में शनिवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के हस्तांतरण का कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 71 लाख 80 हजार किसानों को 718 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के राज्य के पात्र लाभार्थियों को 6 हजार रुपये के स्थान पर सालाना 9 हजार रुपये दिये जा रहे हैं।

पिछले 21 महीनों में 8 हजार 386 करोड़ रुपय की राशि किसानों को दी जा चुकी है।  इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए प्रत्येक पात्र किसान को 1 हजार रुपये की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री लाभार्थी किसानों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के हस्तांतरण के लिए सभी जिलों में कार्यक्रम रखे गये हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण सभी उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB