रूणिचा एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगी ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक यात्रा
Dec 9, 2025, 13:10 IST
RNE Network.
दिल्ली–जैसलमेर–दिल्ली के बीच चलने वाली रूणिचा एक्सप्रेस में रेलवे ने बड़ा बदलाव करते हुए पारंपरिक आईसीएफ रेक की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रेक लगा दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरूआत मंगलवार से दिल्ली से प्रस्थान के साथ होगी। जबकि ट्रेन संख्या 14088 जैसलमेर–दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस बुधवार से जैसलमेर से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।
एलएचबी रेक अधिक सुरक्षित, आरामदायक और उच्च गति के लिए उपयुक्त तकनीक से बने होते हैं। जिससे झटकों में कमी और अधिक स्थिर यात्रा मिलती है। एलएचबी रेक लागू होने के बाद ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, 3 थ्री-टियर एसी, 5 स्लीपर, 4 जनरल कोच, 1 एसएलआर कोच और 1 पावर कार।

