बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को दबोचा, जैसलमेर जिले से सटी भारत - पाक सीमा पर पकड़ा गया
Jan 2, 2026, 10:56 IST
RNE Network.
नये साल के जश्न के बीच राज्य के जैसलमेर जिले से सटी भारत - पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर काम आई। सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) ने नाचना सेक्टर में कोहरे के बीच सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया।
ये घटना बुधवार शाम की है। जब इलाके में नियमित गश्त चल रही थी और बॉर्डर पर पहले से ही हियी अलर्ट घोषित था। शाम ढलने के बाद हल्का कोहरा छाने लगा। कम विजिबिलटी के बीच संतरी की नजर सीमा पार से भारतीय इलाके की तरफ बढ़ रहे एक व्यक्ति की तरफ पड़ी। संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी और जवानों ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही वह व्यक्ति तारबंदी के पास भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, बीएसएफ जवानों ने उसे दबोच लिया।

