प्रधानाचार्य के हौंसले के सलाम, गर्मियों की छुट्टियों में बदल दी स्कूल की तस्वीर
राजस्थान के अलवर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरमौली के प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन ने ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूल की तस्वीर बदल दी। अख्तर हुसैन की उम्र 57 साल है। वे गर्मी की छुट्टियों में भी प्रतिदिन सुबह 10 बजे स्कूल आते थे और शाम 6 बजे तक स्कूल की साफ-सफाई, अनावश्यक पौधों की कटाई-छंटाई और पौधों में पानी देना जैसे काम करते थे। इनकी मेहनत से यह सरकारी स्कूल अब सरकारी जैसा नजर नहीं आता।
इस स्कूल में 279 विद्यार्थी हैं। प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन ने खिड़कियों के टूटे कांच तक बदवा दिए। ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रतिदिन प्रधानाचार्य हुसैन हाथों में खुरपी लेकर पहुंचते और घास की छंटाई करते। प्रत्येक कमरे के बाहर गमलों में सजे पौधों को रखा। नए पौधे लगाए। स्कूल में मेंटेनेंस के सभी कामों को हुसैन ने अपने हाथों से पूरा किया है।
छत से कचरे को हटाया। टूटी दीवार को सही किया। जनसहयोग से फर्नीचर सेट लगवाया और खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक किया। प्रधानाचार्य हुसैन ने इस स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की है, जिसमें 14 कंप्यूटर हैं। जब भी कोई शिध प्रमोशन पाता है या सेवानिवृत्त होता है, तो वह स्कूल के लिए एक कंप्यूटर भेंट करता है। यह व्यवस्था अब परंपरा बन चुकी है। कूल को