Movie prime

राजस्थान में नए साल पर सरस घी महंगा, 300 रुपये महंगा मिलेगा अब 15 किलोग्राम का टीन

 

RNE Network.

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेदशन ने एक आदेश जारी कर नये साल पर सरस घी ( 15 किलो का टीन ) महंगा कर दिया है। फेडरेशन ने प्रदेश में सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि कर दी है।
ad211

आदेश के बाद अब बाजार में 15 किलोग्राम का टीन ( सामान्य ) पैक 9045 रुपये की जगह 9345 रुपये में मिल रहा है। आरसीडीएफ के आदेश के बाद प्रदेश में डेयरी या अन्य जगहों पर मिलने वाला सरस घी अब 300 की बढ़ोतरी के साथ मिल रहा है। 
 

इसी तरह 15 किलोग्राम का टीन घी ( गाय ) पैक जो बाजार में 9330 रुपये में मिलता था, वह अब बाजार में 9630 रुपये में मिल रहा है। इस आदेश का असर 1 किलो के पैक पर नहीं पड़ेगा। जबकि केंद्र सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए पिछले साल 22 सितंबर को दुग्ध उत्पादों (  घी, पनीर, अन्य ) पर जीएसटी कम की थी।

FROM AROUND THE WEB