Movie prime

Saras Milk price increase : घी के बाद सरस दूध के रेट में हुई बढ़ोतरी, यहां देखें नया रेट 

 

Saras Milk price increase :  राजस्थान में अभी कुछ समय पहले ही सरस घी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली थी और अब सरस दूध के रेट में भी बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य देने के उद्देश्य से दूध के रेट में बढ़ोतरी की गई है। 25 अगस्त 2025 शाम से नए रेट को लागू कर दिया जाएगा।

 जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि अब सरस दूध के रेट में बढ़ोतरी कर दी जाएगी ताकि दुग्ध उत्पादकों को अच्छा राते दिया जा सके। तो आईए जानते हैं नया रेट...


यहाँ सरस दूध की नई कीमतें हैं जो 25 अगस्त 2025 से लागू होंगी-

सरस गोल्ड दूध
- आधा लीटर पैक: 34 रुपये (पहले 33 रुपये)
- 1 लीटर पैक: 68 रुपये (पहले 66 रुपये)
- 6 लीटर पैक: 408 रुपये


सरस स्टैंडर्ड दूध
- आधा लीटर पैक: 30 रुपये (पहले 29 रुपये)
- 1 लीटर पैक: 60 रुपये (पहले 58 रुपये)


सरस टोन्ड दूध
- आधा लीटर पैक: 27 रुपये (पहले 26 रुपये)
- 1 लीटर पैक: 54 रुपये (पहले 52 रुपये)
- 6 लीटर पैक: 324 रुपये


सरस स्मार्ट दूध
- आधा लीटर पैक: 23 रुपये (पहले 22 रुपये)
- 1 लीटर पैक: 46 रुपये (पहले 44 रुपये)


सरस लाइट दूध
- 400 मि.ली. पैक: 16 रुपये (पहले 15 रुपये)

नई दरें लागू होने के बाद जयपुर दुग्ध संघ के बूथ संचालकों को 1.62 रुपये प्रति लीटर कमीशन देय होगा, जो पहले 1.56 रुपये था। यह बढ़ोतरी दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य देने के उद्देश्य से की गई है। सरस दूध के रेट में बढ़ोतरी होने से आम जनता के ऊपर इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है और अब दूध खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। 25 अगस्त से नया नियम लागू हो जाएगा।