School Accident : राजस्थान में स्कूल की छठी मंजिल से गिरी छात्रा, स्कूल ने मिटाए सबूत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में छठी पांचवीं मंजिल से गिर गई। जहां पर छात्रा गिरी वहां पर खून बिखर गया। जहां पर छात्रा के स्वजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने सबूत मिटाने के लिए तुरंत ही स्कूल प्रांगण में गिरे खून को साफ करवा दिया और सबूत मिटाने का प्रयास किया है।
हालांकि छात्रा को छत से गिरने के बाद निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन वहां पर छात्रा ने दम तोड़ दिया। हादसे की पता चलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की सचाई जाने के लिए स्कूल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
दम तोड़ने वाली छात्रा की उम्र 12 वर्ष के आसपास है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। हालांकि स्कूल प्रशासन की तरफ से इस हादसे के बारे में फिलहाल कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। हादसा जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में हुआ है।
घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। अमायरा छठी कक्षा में पढ़ती थी। जानकारी के अनुसार छात्रा पांचवीं मंजिल से अचानक नीचे गिरी। इसके बाद स्टाफ ने बच्ची को झाड़ियों से निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अमायरा के माता-पिता का का बुरा हाल है। मां शिबानी देव रो-रोकर बेहाल हैं। वह बार-बार चिल्लाती हुईं कह रही हैं कि मेरी बच्ची को वापस लौटा दो। वहीं पिता विजय कुमार देव पूरी तरह बेसुध हैं।
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि घटनास्थल पर सफाई करवा दी और खून के धब्बे मिटवा दिए। कानूनन किसी दुर्घटना स्थल पर सबूत सुरक्षित रखना अनिवार्य होता है, ताकि जांच में कोई बाधा न आए। लेकिन स्कूल ने कथित तौर पर सबूत नष्ट कर दिए, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है।
इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम स्कूल पहुंची। वहीं, FSL की टीम भी मौके पर है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम हर पहलू की छानबीन कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है

