Movie prime

Rajasthan School Holiday : राजस्थान के छह जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, आसमान से बरसा मूसलाधार पानी 

राजस्थान में 48 घंटों से कई जिलों में आसमान से मूलाधार पानी बरस रहा
 

राजस्थान में 48 घंटों से कई जिलों में आसमान से मूलाधार पानी बरस रहा है। मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी, नाले व जलाशय ओवरफ्लो हो गए है और चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए सरकार ने राजस्थान के छह जिलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इस दौरान जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

अगर कोई स्कूल लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ प्रशासन की तरफ से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान में तेज बारिश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में सभी स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई। नागौर और पाली में निजी स्कूलों को भी एहतियात के तौर पर बंद रखने का आदेश दिया गया। यह आदेश आगामी पत्र जारी नहीं होने तक लागू रहेंगे।

48 घंटे से अजमेर में मूसलधार वर्षा ने शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। आना सागर, वरुण सागर, पुष्कर सरोवर सहित प्रमुख जलाशयों की भराव सीमा पार होने से पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर बह रहा है, कई बस्तियां डूब गई हैं।

एनडीआरएफ और स्वयंसेवकों की टीमों ने जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। नावों, ट्रैक्टर ट्रालियों और रस्सियों की मदद से राहत पहुंचाई जा रही है। जगह-जगह पानी भरने के कारण मवेशियों के लिए चारे का सभी संकट खड़ा हो गया है। कई गांवों व बस्तियों में पानी भरने के कारण लोग ऊंचे स्थानों पर चले गए है। 

126 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई 

राजस्थान में इस मानसून में अब तक रिकार्ड तोड़ वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के सीजन में अब तक 126 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके अलावा टोंक के तोड़ाराई सिंह क्षेत्र के गोलेरा गांव के पास बनास नदी में शुक्रवार रात 17 व्यक्ति फंस गए थे, उन्हें बाद में एसडीआरएफ ने बचाया।