School Holiday: राजस्थान के इस जिले में दो दिनों तक स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, आदेश जारी
Aug 28, 2025, 11:48 IST
School Holiday: राजस्थान के नागौर शहर के स्कूल कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केन्द्रो में जिला कलेक्टर के द्वारा दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जल भरा हो गया है जिसकी वजह से कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को ही संबंध में आदेश जारी करके जिले में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया।
लगातार बारिश होने की वजह से नागौर जिले में स्थिति बिगड़ने लगी है। पानी भरने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होने लगी है यही वजह है कि आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल कोचिंग संस्थान सब कुछ दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद किया गया है।
नागौर शहर क्षेत्र में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा और जलभराव से संभावित दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए 28 एवं 29 अगस्त को अवकाश रहेगा।
उपखंड अधिकारियों को दिया यह अधिकार
साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए उपखंड अधिकारियों को यह अधिकार दिया है कि उनके क्षेत्र में जलभराव के कारण विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सुरक्षा प्रभावित होती है तो वे संबंधित विद्यालयों-संस्थानों में अवकाश घोषित करें। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्टाफ कार्यरत रहेगा। कोई संस्था प्रमुख आदेश की अवहेलना करता मिला तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।