Movie prime

राजस्थान के 3 जिलों में 8 सितंबर सोमवार को रहेगा स्कूलों में अवकाश, आदेश जारी

प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी हुए है।  बता दे कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है।  कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए है।
 

Rajasthan School Closed Due To Heavy Rainfall 8 September 2025: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी हुए है।  बता दे कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है।  कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए है।  ऐसे में प्रसासन ने भारी बारिश के चलते राजस्थान के तीन जिलों में स्कूलों कि छुट्टी कि घोषणा कि है।  साथ अभिभवकों से सतर्क रहने कि अपील कि है। 

 

राजस्थान में कल मौसम का अलर्ट 

जानकारी के अनुसार बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार आठ सितम्बर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सलूम्बर, उदयपुर, जोधपुर, पाली व फलौदी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर व जालोर में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


राजस्थान के इन जिलों में रहगी 8 सितंबर को स्कलों में छुट्टी 


आठ सितम्बर को भारी व अतिभारी बारिश को देखते हुए उदयपुर, जालोर व डूूंगरपुर जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 

 

जालोर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला कलक्टर के हवाले से बताया कि जिले में अत्यधिक वर्षा व मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए विद्यार्थी हित व विद्यार्थी सुरक्षा की दृष्टि से जिले में संचालित कक्षा एक से 12 के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में आठ सितम्बर को एक दिन का शैक्षणिक अवकाश रहेगा।

उदयपुर जिले में नगर निगम उदयपुर परिसीमा में विद्यालयों के अलावा जिले में सभी विद्यालयों में सोमवार 8 सितंबर को रहेगा अवकाश रहेगा। इस संबंध में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आदेश जारी किए हैं।