Movie prime

राजस्थान में भयंकर बारिश से मचेगी तबाही, इन 6 जिलों में 1 से 8 तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी

 

Rajasthan News: राजस्थान के मौसम विभाग में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद राजस्थान के कई जिलों में एक से आठ तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर में अत्यधिक बारिश होगी। वहीं कई जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगे।

 बेटा 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। राज्य में कई नए दबाव के क्षेत्र बन रहे हैं जिसके वजह से बारिश हो रही है।  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चित्तौड़गढ़ दुरंगपुर जयपुर जालौर झालावाड़ जोधपुर सवाई माधोपुर सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के माने तो 20 जुलाई के बाद बारिश के तीव्रता में कमी आएगी।

 बारिश होने की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं। अजमेर के सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है वहीं कोटा जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। झालावाड़ और बार में भी बारिश होगी इसके साथ ही राज्य संबंध के कुंभलगढ़ क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई है। लगातार होने वाली बारिश की वजह से बच्चों के स्कूल जाने में परेशानियां होने लगी हैi

राजस्थान में शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिनमें बूंदी, राजसमंद, कोटा, अजमेर, पाली, जोधपुर, धौलपुर और जयपुर शामिल हैं. राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार सुबह भी जारी रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को 6 जिलों - जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही और जालोर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 8 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसमें बूंदी में 7.87 इंच, धौलपुर में 5 इंच और प्रतापगढ़ में 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. हालांकि, इस बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई लोगों की जान भी गई.