Rajasthan Road : राजस्थान के इस जिले में 554 लाख से बनेगी चकाचक सड़कें, बजट की दी मंजूरी
राजस्थान सरकार द्वारा सड़क तंत्र को लगातार मजबूत किया जा रहा है। जहां पर नए सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दी जा रही है, वहीं पुरानी सड़कों को दोबारा से निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में निम्बाहेड़ा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट और वित्त विभाग की सहमति के बाद निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 514 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। विधायक कृपलानी ने इसे खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
स्वीकृत राशि से निम्बाहेड़ा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण एवं सुधार होगा, साथ ही एक नाले का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमें भावलिया से मांगरोल वाया लालुखेड़ा मार्ग (1 किमी सुधार) के लिए 58 लाख, जावद फाटक मांगरोल से रूपजी का खेड़ा (2.70 किमी) के लिए 122 लाख, कृपारामजी खेड़ी में लक्ष्मीचंद के खेत से बालाजी मंदिर (1.60 किमी) के लिए 82 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
इसी प्रकार चरलिया से मेवासा की ढाणी (1.80 किमी) के लिए 82 लाख, कनेरा से पटियार (1.50 किमी) के लिए 68 लाख, नवाबपुरा मैनरोड से गंगाघाटी महादेव (0.75 किमी) के लिए 25 लाख, फलवा से आड़े रास्ते तक डामरीकरण (1.50 किमी) के लिए 30 लाख, नया खेड़ा से खेराबाद (0.50 किमी) के लिए 15 लाख की स्वीकृत हुई है।
इसके अतिरिक्त मैनरोड पर एक किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण के लिए भी 31.85 लाख की स्वीकृति दी गई है। विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि इन कार्यों से ग्रामीण मार्गों की दशा सुधरेगी, खनन प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन सुगम बनेगा और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

