Movie prime

Sikar Medical College : राजस्थान के चार जिलों के मरीजों सीकर मेडिकल कॉलेज ने दी बड़ी राहत, यात्रा व खर्च से मिलेगी राहत 

सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल परिसर में संचालित एनसीडी (नॉन कयुनिकेबल डिजीज) क्लीनिक अब जल्द ही परिसर में बन रहे भवन में शुरू करने की कवायद की जा रही है। फिलहाल टीनशेड के नीचे चल रही कैंसर केयर यूनिट को अलग से नया वार्ड मिल जाएगा।
 

कैंसर समेत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल परिसर में संचालित एनसीडी (नॉन कयुनिकेबल डिजीज) क्लीनिक अब जल्द ही परिसर में बन रहे भवन में शुरू करने की कवायद की जा रही है। फिलहाल टीनशेड के नीचे चल रही कैंसर केयर यूनिट को अलग से नया वार्ड मिल जाएगा।

इसके लिए नए भवन में कैंसर मरीजों के लिए अलग वार्ड और कीमोथैरेपी यूनिट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे अधिक सुव्यवस्थित और स्वच्छ माहौल में उपचार हो सकेगा। वहीं एनसीडी क्लीनिक को नया भवन मिलने से कैंसर के मरीजों को जयपुर या बीकानेर रेफर होने की स्थिति में 30 प्रतिशत तक की कमी आएगी। क्लीनिक को शिफ्ट करने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। मरीजों को होगा लाभ सीकर में झुंझुनूं, चूरू और नागौर जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज सीकर आते हैं। सांवली में बनने वाले नए कैंसर वार्ड से इन मरीजों को भी यात्रा और खर्च दोनों से राहत मिलेगी।

यह होगी सुविधा

नए अस्पताल के भवन में बने एनसीडी क्लीनिक में इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक उपकरण होंगे। एनसीडी क्लीनिक में कीमोथैरेपी की आधुनिक चेयर और मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया जाएगा। पहले चरण में क्लीनिक में पांच बैड लगेंगे। दूसरे चरण में यहां डेडिकेटेड क्लीनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट टीम और फॉलोअप काउंसलिंग सेक्शन तैयार होगा।

ढाई हजार से ज्यादा मरीज पंजीकृत

वर्तमान में जिले में एनसीडी क्लीनिक के तहत कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित 2,500 से अधिक मरीज पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 700 मरीज कैंसर से पीड़ित हैं जिन्हें नियमित जांच और कीमोथैरेपी के लिए जयपुर जाना पड़ता था।

जल्दी मिलेगी राहत

मेडिकल कॉलेज में नए अस्पताल भवन में एनसीडी क्लीनिक चलाया जाएगा। इसके लिए एनसीडी क्लीनिक में होने वाले संसाधनों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्दी मरीजों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

एसके में मिलेगी साइकोथैरेपी की सुविधा शुरू

एसके अस्पताल की ओपीडी में मानसिक रूप से विमंदित व अवसादग्रस्त रोगियों के लिए मनोचिकित्सा (साइकोथैरेपी) की सुविधा शुरू की गई है। अस्पताल में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति होने से मरीजों को काउंसलिंग की सुविधा मिल सकेगी। इससे मानसिक रोग एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने के लिए
आईक्यू) जांच के लिए जयपुर जाने से निजात मिल गई। इस व्यवस्था से जिले के लगभग डेढ लाख मानसिक स्वास्थ्य से प्रभावित मरीजों को बड़ी राहत मिलने लगी है। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट होने से वार्ड में भर्ती और ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी काउंसलिंग हो रही है। सबसे ज्यादा फायदा डिप्रेशन, आत्महत्या, नशा करने वाले मरीजों का हो रहा है। अस्पताल में मनोरोग ओपीडी में रोजाना औसतन चार दर्जन से ज्यादा नए मरीज आ रहे हैं। पहले मरीजों को काउंसलिंग व आईक्यू प्रमाण पत्र के लिए जयपुर जाना पड़ता था।

FROM AROUND THE WEB