SIR : अतिरिक्त बीएलओ व सूचना सहायकों की नियुक्ति
Nov 23, 2025, 12:24 IST
RNE NETWORK.
राजस्थान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर्स पर भारी काम का बोझ पड़ने की शिकायतें लगातार मिल रही है। एक या दो बीएलओ के आत्महत्या के मामले भी उछले है।
इन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए राज्य निर्वाचन विभाग ने बीएलओ को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है। अब पुनरीक्षण कार्य मे अतिरिक्त बीएलओ व सूचना सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान में 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है। इस दौरान फॉर्म - 6, फॉर्म - 7 और फॉर्म - 8 वितरित करने और घर घर जाकर सत्यापन करने का भारी काम बीएलओ को करना पड़ रहा है।

