Movie prime

SIR Rajasthan : 3.5 करोड़ गणना प्रपत्र बंटे, करौली के बाद सबसे पीछे बीकानेर

भरतपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर पश्चिम, लाडपुरा सबसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र, झालावाड़ सबसे आगे, चित्तौड़गढ़,राजसमंद एवं उदयपुर क्रमशः दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर
 

RNE Jaipur.
 मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की शुरुआत के बाद से अब तक प्रदेश भर में गणना प्रपत्र वितरण का आंकड़ा 3 करोड़ 50 लाख के पार पहुंच गया है। Rajasthan के 64% मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मंगलवार को 8 दिवसों की समाप्ति तक 85% वितरण के साथ झालावाड़ लगातार अग्रणी जिला बना हुआ है। चित्तौड़गढ़,राजसमंद एवं उदयपुर भी 75% से अधिक वितरण के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर हैं।

करौली, बीकानेर, सवाई माधोपुर पिछड़े 

गणना प्रपत्र वितरण में करौली जिला 53% के साथ में सबसे नीचे है । बीकानेर, सवाई माधोपुर एवं झुंझुनू नीचे से दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर हैं । विधानसभा क्षेत्र में डग 93% मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचा कर सबसे ऊपर स्थान बनाए हुए है, जिनके बाद के दो विधानसभा क्षेत्र बेगूं 90% एवं बसेड़ी 87% हैं। इस तालिका में सबसे नीचे भरतपुर 47 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण के साथ स्थित है।  गंगानगर, बीकानेर पश्चिम एवं लाडपुरा नीचे से क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रुके हुए हैं।

चेतावनी-कोताही बर्दाश्त नहीं होगी  

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डिजिटलाजेशन को बढ़ाने हेतु सटीक रणनीति तैयार करने व बीएलओ को सहायता प्रदान करने हेतु सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग भी इस कार्यक्रम के प्रति काफी सजग है और उनके द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। लगातार पिछड़ने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी समय पर गणना प्रपत्र वितरण व डिजिटलाइजेशन के कार्य में आशातीत वृद्धि न करवाए जाने पर महाजन ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सूची में अंतिम स्थान पर रहने वाले लगभग 20 ईआरओ को कार्य में गति लाने हेतु सख्त निर्देश दिए।  

प्रदेश भर में 08 लाख फॉर्म ईसीआईनेट पर डिजिटाइज 

महाजन ने बताया कि भरे हुए गणना प्रपत्रों को बीएलओ द्वारा डिजिटाइज़ करने का कार्य भी जोर-शोर से शुरू हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भरे हुए गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की गति तीव्र करने हेतु निर्देशित किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी शत—प्रतिशत मतदाताओं तक एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण समय पर पहुंचवाना सुनिश्चित करें, काम की गति बढ़ाएं। निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई जानकारी तत्परता से बीएलओ एप में अपडेट करें। सभी अधिकारी एसआईआर के कार्य को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि समस्त सुपरवाईजरर्स, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारीगण अपने बीएलओ से बात करें और एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण करवाएं। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। 

गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने को दे बढ़ावा 

महाजन ने बताया कि मतदाता अपने गणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर भी भर सकते हैं। उनके द्वारा भरकर ऑनलाइन ही जमा करवाए गए गणना प्रपत्रों की सूचना बीएलओ तक पहुंच जाती है।  ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने वाले  मतदाता को बीएलओ द्वारा दिए जाने वाला गणना प्रपत्र भरने की आवश्यकता नहीं है। 

महाजन ने बताया कि गणना चरण के दौरान गणना प्रपत्र के वितरण और संग्रहण के लिए बी.एल.ओ. कम से कम तीन बार घर-घर जाएंगे। मतदाता https://voters.eci.gov.in/  पर अपना नाम और संबंधित रिश्तेदार का नाम पिछली एसआईआर मतदाता सूची में देख सकते हैं और गणना प्रपत्र में विवरण प्रदान कर सकते हैं।

FROM AROUND THE WEB