एसआई भर्ती पेपर लीक: एक और प्रोबेशनर गिरफ्तार, अब तक 54 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर, 118 आरोपी कुल गिरफ्तार
RNE Network.
एसआइ भर्ती परीक्षा - 2021 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( एसओजी ) ने एक और प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। एटीएस - एसओजी के एडीजी वी के सिंह के अनुसार मूलतः बहरोड़ के खापरिया निवासी सत्येंद्र सिंह को पकड़ा गया है।
वर्तमान में वह सिरसी रोड स्थित गणपत विहार में रह रहा है। सत्येंद्र ने परीक्षा से पहले लीक हुई सौल्ड पेपर खरीदकर तैयारी की थी। 15 सितम्बर 2021 को हुई परीक्षा में उसने हिंदी में 178.83 और सामान्य ज्ञान में 160.33 अंक प्राप्त किये थे। कुल 339.16 अंकों के साथ वह मेरिट में 12 वें स्थान पर आया था।
प्रशिक्षण के दौरान एसओजी ने उन्हीं प्रश्नों से दुबारा परीक्षा ली, जिसमें सत्येंद्र के अंक काफी कम आये। उसकी शैक्षिक पृष्ठभूमि भी औसत रही है। 10 वीं में 55 प्रतिशत, 12 वीं में 59 प्रतिशत और स्नातक में 57 प्रतिशत अंक आये है। वह पूर्व में एसआई परीक्षा 2016, पटवारी भर्ती 2016 व आरएएस प्री 2018 में विफल रहा था। अब तक इस मामले में 54 प्रोबेशनर एसआइ सहित कुल 118 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है