Movie prime

Solar Data Center : जयपुर-उदयपुर में बनेगा सोलर डेटा सेंटर, हुआ एमओयू

राजस्थान डिस्कॉस और सी-स्टेप (सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी) के बीच एमओयू हुआ
 

राजस्थान में रूफटॉप सोलर ऊर्जा के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को राजस्थान डिस्कॉस और सी-स्टेप (सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी) के बीच एमओयू हुआ। इसके तहत पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोतरी और उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने में बड़ी मदद मिलेगी।

विद्युत भवन में हुए इस एमओयू पर जयपुर, अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से हस्ताक्षर किए गए। सी-स्टेप के साथ इसके सहयोगी संस्थान-सेंटर फॉर एनर्जी एनवायरनमेंट एंड पीपुल (जयपुर), इंडीक एसोसिएट्स एलएलपी (जयपुर) और ट्रांजिशन रिसर्च (गोवा) भी शामिल रहे। डिस्कॉस की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि इनके सहयोग से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी विश्लेषण, डेटा-आधारित निर्णय, क्षमता निर्माण और अनुसंधान सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ये जयपुर और उदयपुर के लिए भू-स्थानिक (जियोस्पेशल) डेटा पर आधारित अध्ययन करेंगे। इसके तहत दोनों शहरों की सौर क्षमता का आकलन, ऑनलाइन सोलर असेसमेंट प्लेटफॉर्म और मल्टी-क्राइटेरिया डेटा रूम तैयार किया जाएगा। इससे सौर परियोजनाओं की प्राथमिकता तय करने और नीति निर्माण में सहायता मिलेगी।

FROM AROUND THE WEB