Movie prime

30 साल के बाद ब्रिटेन छोड़ सकते हैं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, खफा मित्तल ब्रिटेन छोड़ कहीं और बस सकते हैं

 
RNE Network. स्टील किंग के नाम से दुनिया भर में पहचाने जाने वाले विख्यात भारत के दिग्गज कारोबारी लक्ष्मी मित्तल 30 साल बाद ब्रिटेन छोड़ने का मन बना रहे हैं। इस आशय की जानकारी मिली है। 30 साल के बाद ब्रिटेन छोड़ सकते हैं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, खफा मित्तल ब्रिटेन छोड़ कहीं और बस सकते हैंइसकी वजह ' नॉन डोम ' टैक्स रिजीम बताई जा रही है, जिसे खत्म करने का ब्रिटिश सरकार ने फैसला लिया है। इस फैसले से खफा मित्तल ने देश छोड़ने का ऐलान किया है, वह किसी दूसरे देश मे बस सकते हैं। 30 साल के बाद ब्रिटेन छोड़ सकते हैं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, खफा मित्तल ब्रिटेन छोड़ कहीं और बस सकते हैंदुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल मित्तल बीते 3 दशक से इंग्लैंड में रह रहे हैं । उनके करीबी लोगों का कहना है कि मित्तल इस वर्ष के अंत मे कोई निर्णय ले सकते हैं। 30 साल के बाद ब्रिटेन छोड़ सकते हैं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, खफा मित्तल ब्रिटेन छोड़ कहीं और बस सकते हैं 30 साल के बाद ब्रिटेन छोड़ सकते हैं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, खफा मित्तल ब्रिटेन छोड़ कहीं और बस सकते हैं