राजस्थान में फिर होगी तूफानी बारिश, इन जिलों में कल से बदलेगा मौसम, देखें ताजा अपडेट
राजस्थान में एक बार फिर से मानसूनी गतिविधियां एक्टिव होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अब सामान्य स्थिति से उत्तर के तरफ शिफ्ट हो गई है और वर्तमान में यह जम्मू और चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। इसके वजह से राज्य में बारिश में इजाफा देखने को मिल रहा है।
दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जिसके वजह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार जताए हैं वहीं उत्तर पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तबाही वाली बारिश होगी।
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में कल से हल्की बारिश के आसार जताए हैं। यहां कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में 28 जुलाई तक तूफानी बारिश होगी जिससे कई जगहों पर जल भराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। यह मानसूनी गतिविधि किसानों के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है लेकिन अति भारी बारिश से फसलों को नुकसान भी हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है ताकि जलभराव की स्थिति में उन्हें ज्यादा परेशानी ना हो।