Vrindavan से बीकानेर बॉर्डर पहुंची छात्राएं, फौजी भाइयों को राखी बांधेगी!
Aug 8, 2025, 15:58 IST
RNE Bikaner.
साध्वी ऋतम्भरा के संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल मथुरा वृंदावन वात्सल्य ग्राम से चलकर 50 छात्राओं का एक ग्रुप बीकानेर पहुंचा। ये छात्राएं भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए लोंगेवाला बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए जा रही है।
इन छात्राओं के कल सांयकाल बीकानेर पहुंचने पर सनातन धर्म रक्षा समिति ने उनके रात्रि विश्राम,भोजन, प्रातः नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में की।
इन छात्राओं का सनातन धर्म रक्षा समिति के बालसन्त छैल बिहारी,लॉट्स डेयरी के मालिक अशोक मोदी,सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित,एड बजरंग छींपा, प्रहलाद सिंह मार्शल,शशि कला राठौर,अनिल वशिष्ठ, शिव लाल मेघवाल,, अरुणा छींपा, सुमन पंचारिया, जशोदा पंचारिया, जयश्री भाटी,सीपी तिवाड़ी(मानसा) सुर श्याम आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
प्रातःकाल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने छात्राओं का स्वागत करते हुए संवाद किया तथा सैनिकों के रक्षा सूत्र बांधने के उनके विचारों की सराहना की।उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा बीकानेर के दर्शनीय स्थलों पर भृमण करवाने का वादा किया।