Rajasthan Dussehra : Kota में दुनिया का सबसे ऊंचा रावण बनाया, फायर ब्रिगेड ने डीजल डाला तब भी नहीं जला
Jaipur में राह चलते जल उठा रावण, फायर ब्रिगेड ने बुझाया
Bikaner के करणीसिंह स्टेडियम, धरणीधर मैदान सहित जगह-जगह रावण दहन
RNE Rajasthan
रावण ने इस बार बहुत नाच नचाया। कहीं लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जला तो कहीं मैदान में पहुँचने से पहले ही लपटों से घिर गया। फायर ब्रिगेड ने एक ओर रावण परिवार को जलाने के लिए बड़ी सीढ़ी से उसके मुंह तक पहुँच कर डीजल छिड़क आग लगाई फिर भी इस अंतिम संस्कार में सफलता नहीं मिल पाई वहीं एक तरफ जलते रावण को पानी डालकर बुझाया।
विडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें :
Kota में दुनिया का सबसे ऊंचे पुतले का रिकॉर्ड बनाया, पर जला नहीं रावण :
राजस्थान में सर्वाधिक मशहूर कोटा का दशहरा है। यहां इस बार दुनिया का सबसे ऊंचा 233 फीट का रावण पुतला बनाया। इस पुतले की इतनी ख्याति कि रावण दहन देखने लाखों लोग पहुँच गए। दहन का वक्त आया तो रावण ने जलने से मना कर दिया। लाख कोशिशों के बावजूद जब पुतला जला नहीं तो फायर ब्रिगेड के मदद से कुंभकर्ण, मेघनाद सहित रावण परिवार के पुतलों पर डीजल छिड़क, आग लगाई। इसके बाद भी पुतले पूरी तरह नहीं जले। इन तीनों पुतलों में से महज मेघनाद के पुतले का मुंह जल पाया बाकी यूं ही खड़े रहे। इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई वीआईपी शामिल रहे।
Jaipur में पेट्रोल डालकर पुतला जलाया :
दूसरी ओर जयपुर में जबर्दस्त बारिश के कारण रावण परिवार के पुतले भीग गए। कई जगह पुतलों को पेट्रोल डालकर जलाया गया। एक पुतला मैदान में ले जाते वक्त गाड़ी में ही जल उठा। जयपुर में बारिश की वजह से इस बार अधिकांश पुतले भीग चुके थे। ऐसे में लगभग हर जगह पुतला दहन में मुश्किल होती दिखाई दी।
Bikaner में जगह-जगह पुतला दहन :
बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, पॉलिटेक्निक कॉलेज, धरणीधर मैदान, भीनासर के मुरलीमनोहर मैदान में रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शूर्पणखा का पुतला भी जलाया गया। धरणीधर मैदान में समाजसेवी रामकिसन आचार्य, विधायक जेठानन्द व्यास, विधायक अंशुमानसिंह भाटी आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।