Teacher Transfer : राजस्थान में इन अध्यापकों का तबादला होगा लंबी दूरी पर, शिक्षा मंत्री ने रख दी कंडीशन
राजस्थान में शिक्षकों के तबादले लंबे स्तर पर होने वाले है। जहां पर अध्यापकों के तबादले उनकी परफार्मेंस के आधार पर किए जाएंगे। जिन अध्यापकों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम कम रहा है, उनको अपने गृह जिले से लंबी दूरी पर ड्यूटी करनी होगी, जबकि जिन अध्यापकों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर होगा
उनको तबादले की चिंता से दूर रहे, क्योंकि उनको शिक्षा विभाग की तरफ से तबादला नहीं करने का इनाम दिया जाएगा। यह बात रविवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब परफॉर्मेंस के आधार पर शिक्षकों के तबादले किए जाएगा।
जिनका रिकॉर्ड अच्छा है, केवल उन्हें ही राहत दी जाएगी और उनका तबादला नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि यह कदम शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि शिक्षक विद्यार्थियें से मेहनत करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ समय में किए गए नवाचारों से राजस्थान के सरकारी स्कूलों की शिक्षा में सुधार आया है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि 100 नंबर का जो विषय होता है तो सत्रांक 20 नंबर का होता है। सामान्यत 20 में से 20 नंबर दे देते हैं। वहीं 80 में से 13 नंबर आ जाएं तो स्टूडेंट को पास मानते हैं क्योंकि कुल मिलाकर 33 नंबर बन जाते हैं।
शिक्षकों से मांगा जाएगा जवाब
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों से जवाब तलब किया जाएगा। हमने ये कहा है कि सत्रांक में कितना भी दीजिए, लेकिन मुख्य परीक्षा में 80 में से 40 प्रतिशत से कम नंबर आएंगे तो गुरुजनों से पूछा जाएगा कि ऐसी स्थिति क्यों आई।
शिक्षामंत्री ने बताया कि उसके आधार पर ही हमारे पास सूचियां बन गई हैं। आगामी ट्रांसफर होंगे, उसको आधार बनाया जाएगा। जिन शिक्षकों के विद्यार्थियों ने अच्छे नंबर लाए हैं, उनको राहत दी जाएगी।