Movie prime

तेरापंथ धर्मसंघ: कीर्ति बुच्चा अहमदाबाद में दीक्षा लेगी, मुनि कमल कुमार के सान्निध्य में गंगाशहर में मंगलभावना समारोह

 
RNE Bikaner. गंगाशहर की कीर्ति बुच्चा जल्द ही तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी बनने जा रही है। अहमदाबाद में 03 सितंबर को होने वाले दीक्षा समारोह मंे वे दीक्षा लेगी। इस उपलक्ष्य में कल 26 अप्रैल को गंगाशहर में एक भव्य शोभायात्रा और मंगलभावना समारोह होने जा रहा है। तेरापंथ धर्मसंघ: कीर्ति बुच्चा अहमदाबाद में दीक्षा लेगी, मुनि कमल कुमार के सान्निध्य में गंगाशहर में मंगलभावना समारोह जानिये कब, कहां से निकलेगी शोभायात्रा: आयोजन से जुड़े मोहन भंसाली ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 7:31 बजे धनराज जी लालचंद जी बुच्चा के निवास विधा विहार स्कूल के पास वाली गली नई लाईन से रवाना होगी। अणुव्रत मार्ग से जैन लुणकरण छाजेड़ के घर के पास से सुराणा मौहल्ला होते हुए महाप्रज्ञ चौक पहुंचेगी। यहां से गांधी चौक मुख्य बाजार से पुरानी लेन सिंगी गली के सामने सज्जन निवास वाली गली होते हुए शान्ति निकेतन होकर भंसाली भवन वाली गली से बोथरा भवन पहुंचेगी | श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर की ओर से होने वाले इस आयोजन में उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी, मुनि श्री श्रेयांस कुमार जी के सानिध्य में मंगल भावना समारोह होगा। तेरापंथ धर्मसंघ: कीर्ति बुच्चा अहमदाबाद में दीक्षा लेगी, मुनि कमल कुमार के सान्निध्य में गंगाशहर में मंगलभावना समारोह तेरापंथ धर्मसंघ: कीर्ति बुच्चा अहमदाबाद में दीक्षा लेगी, मुनि कमल कुमार के सान्निध्य में गंगाशहर में मंगलभावना समारोह तेरापंथ धर्मसंघ: कीर्ति बुच्चा अहमदाबाद में दीक्षा लेगी, मुनि कमल कुमार के सान्निध्य में गंगाशहर में मंगलभावना समारोह   तेरापंथ धर्मसंघ: कीर्ति बुच्चा अहमदाबाद में दीक्षा लेगी, मुनि कमल कुमार के सान्निध्य में गंगाशहर में मंगलभावना समारोह