Movie prime

 उदयपुर प्रशासन के आदेश पर भड़के शिक्षक, दिलावर ने किया हस्तक्षेप

 

RNE Network.

भेड़ों पर नजर रखने में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर राज्यभर में शिक्षक संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शिक्षक संगठनों के पक्ष में आ गए। 
 

दिलावर ने उदयपुर प्रशासन की ओर से शिक्षकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण कार्य से हटाने व आदेश निरस्त करने के आदेश दिए है। दिलावर ने जिला कलेक्टर उदयपुर को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाई जाए, ताकि स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो। जबकि हाल ही उदयपुर प्रशासन ने इस काम में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी थी।