अरावली मामला फिर सुप्रीम कोर्ट में, सोमवार यानी कल फिर होगी मामले पर अब सुनवाई
RNE Network.
अरावली पर्वतमाला से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट फिर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की तीन जजों की अवकाशकालीन पीठ ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर सोमवार को सुनवाई तय की है।

सीजेआई सूर्यकांत, न्यायाधीश जे के माहेश्वरी और न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई करेगी। कोर्ट ने राजस्थान सहित देशभर में पर्यावरण को लेकर चिंता जताते हुए किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दखल किया।
पर्यावरणविद, जन संगठनों की चिंता है कि अरावली पर्वतमाला की सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय परिभाषा से संरक्षित क्षेत्र में भी खनन और निर्माण गतिविधियां बढ़ जाएगी, जिसका जलवायु, मरुस्थलीकरण व भूजल स्तर पर विपरीत प्रभाव होगा। सुप्रीम कोर्ट की परिभाषा का सीधा असर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व गुजरात राज्यों के उन क्षेत्रों पर होगा जहां से अरावली रेंज गुजरती है।

