Movie prime

Udaipur : आयड़ नदी में फंसे युवक को सेना ने ड्रोन की मदद से यूं बचाया, लोगों ने खुशी से तालियां बजाई, नारे लगाए

 

RNE Udaipur.
 

उदयपुर में भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन ने एक अनूठा और नवाचारी बचाव अभियान चलाकर एक 30 वर्षीय युवक की जान बचाई। युवक आयड़ नदी के बीच फंस गया था, जहां पानी का तेज बहाव उसे बाहर निकलने नहीं दे रहा था।
 

रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत ड्रोन के जरिए स्थिति का आकलन करके की गई। ड्रोन से पहले राहत सामग्री पहुंचाई गई, जिससे युवक को तत्काल सहायता मिल सकी। इसके बाद सेना के जवानों ने पूरी योजना बनाकर करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।