Movie prime

नीलामी 24- 25 नवम्बर को सऊदी अरब में होगी, 1165 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्ड

 
RNE Network भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने कल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी है। ऑक्शन का आयोजन 24 - 25 नवम्बर को सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में होगा। नीलामी 24- 25 नवम्बर को सऊदी अरब में होगी, 1165 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्डनीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें 1165 भारतीय व 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इस सूची में 320 कैप्ड, 1224 अन कैप्ड और एसोसिएट नेशन के 30 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी 24- 25 नवम्बर को सऊदी अरब में होगी, 1165 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्डनीलामी में अधिकतम 204 प्लेयर्स की ही किस्मत चमक सकती है। जिसमें 70 विदेशी स्लाट है। 10 फ्रेंचाइजियों के पास खर्च करने के लिए 641.5 करोड़ रुपये होंगे। हाल ही में सभी फ्रेंचाइजिज ने 558.5 करोड़ रुपये में कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। एक फ्रेंचाइजिज का पर्स 120 करोड़ रुपये है। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन रिटेंशन में सबसे महंगे प्लेयर रहे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ में बरकरार रखा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली के लिए 21 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। नीलामी 24- 25 नवम्बर को सऊदी अरब में होगी, 1165 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्ड नीलामी 24- 25 नवम्बर को सऊदी अरब में होगी, 1165 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्ड नीलामी 24- 25 नवम्बर को सऊदी अरब में होगी, 1165 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्ड नीलामी 24- 25 नवम्बर को सऊदी अरब में होगी, 1165 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्ड