सड़कों और भवनों की गुणवत्ता जांच का अभियान कल से, जांच के लिए निरीक्षण समितियों का गठन किया गया है
 Oct 31, 2025, 10:28 IST
                                                    
                                                
                                            RNE Network.
सड़क व सरकारी इमारतों के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता तय करने के लिए निरीक्षण समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां प्रदेश भर में एक से 30 नवम्बर तक अभियान चलाएगी।
 
सरकार को मिली कार्यों की गुणवत्ता से सम्बंधित शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, स्वायत्त शासन विभाग और समग्र शिक्षा अभियान के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए निरीक्षण समितियों के गठन के बारे में आदेश जारी किए है।

 
                                                