त्वरित सहायता के लिए सरकार ने समिति बनाई, राज्य सरकार ने 6 सदस्यों की समिति बनाई, मंत्री शामिल
Sep 9, 2025, 08:58 IST
RNE Network.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि से 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे पर बिना किसी देरी के आर्थिक सहायता देने और गिरदावरी जल्दी कराने के निर्देश दिए है।
इस संबंध में उन्होंने कृषि, राजस्व और सहकारिता विभाग के मंत्री और सचिवों की 6 सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी कहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कल जिला प्रभारी मंत्री व सचिव की अतिवृष्टि प्रभवित क्षेत्रों की स्थिति पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह कमेटी फसल खराबे पर सहायता दिलाने के कार्य की निगरानी करेगी और बीमा कम्पनी तथा किसानों के बीच समन्वय का काम करेगी