Movie prime

एसआई भर्ती पेपरलीक मामला: हाईकोर्ट आज याचिकाकर्ताओं का भी पक्ष सुनेगा

 

RNE Network.

राज्य के बहुचर्चित पुलिस उप निरीक्षक ( एसआई ) भर्ती के पेपरलीक मामले में जयपुर हाईकोर्ट लगातार सभी पक्षों को सुन रहा है। एसआई भर्ती पेपरलीक मामले में हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी।
 

हाईकोर्ट आज सोमवार को एसआई भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले पर याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनेगा। कोर्ट अब तक राज्य सरकार, राजस्थान लोक सेवा आयोग, प्रवर्तन निदेशालय व प्रशिक्षु उप निरीक्षकों का पक्ष सुन चुका है। इसके अलावा पेपरलीक मामले को लेकर गठित विशेष जांच दल के प्रमुख वी के सिंह व राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के सचिव रामनिवास मेहता को बुलाकर उनका  पक्ष भी सुन चुका है। आज याचिकाकर्ता अपना पक्ष रखेंगे।