Movie prime

30 मिनट में पूरा होगा डूंगरपुर से बांसवाड़ा का सफर, अगस्त से चालू हो जाएगा राज्य का दूसरा हैंगिंग ब्रिज

 
Rajasthan Hanging Bridge: डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। डूंगरपुर से बांसवाड़ा लखनऊ से सफर करके नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप हैंगिंग ब्रिज के सहारे सफर कर पाएंगे। हैंगिंग ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके निर्माण में 133.91 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। आगामी अगस्त में इस ब्रिज को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
 इसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही है। आपको बता दे की कार्यकारी एजेंसी की ठेकेदार फॉर्म की ओर से हस्तानांतरण की प्रक्रिया अभी बाकी है। फ्रिज की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है लेकिन रिपोर्ट आने का इंतजार अभी किया जा रहा है।
 अब नाव से सफर नहीं करना पड़ेगा 
आनंदपुरी से वंडा डोकर की दूरी 5 किमी है, जबकि चीखली यहां से सिर्फ 9 किमी दूर है। लेकिन नदी के चलते यहां के ग्रामीणों को अब तक नाव से नदी पार कर चीखली पहुंचना पड़ता था, या फिर परतापुर, सागवाड़ा होकर करीब 108 किमी लंबा सफर करना पड़ता था। पुल के शुरू होते ही यह दूरी घटकर सिर्फ 9 किमी रह जाएगी।
भाजपा नेता सुशील कटारा ने सोमवार को अन्य पदाधिकारियों के साथ ब्रिज का अवलोकन किया। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दिनेश पंड्या व इंजीनियर संदीप चहल से चर्चा की। सुशील कटारा कटारा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन 15 अगस्त से पूर्व किए जाने की संभावना है।
जानें इसकी खासियतें
1- हैंगिंग ब्रिज की लागत 134 करोड़ रुपए।
2- 1.925 किमी लम्बाई है पुल की।
3- ब्रिज की चौड़ाई 1 मी.।
4- 17 पिलर पर खड़ा है ब्रिज।
5- 823 मीटर का मुख्य स्पैन है।
6- मात्र 30 मिनट में डूंगरपुर-बांसवाड़ा का सफर होगा पूरा।
7- उन्नत तकनीक से किया जा रहा है निर्माण।
8- पुल पर भूकंप का कोई असर नहीं पड़ेगा।
9- जलस्तर बढ़ने पर पुल डैमेज होने की मिल जाएगी सूचना।
10- 9 साल करना पड़ा जनता को इंतजार।