मेलों में ऊंट ले जाने की प्रक्रिया होगी सरल, पशुपालन विभाग के मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए
Jul 31, 2025, 07:56 IST
RNE Network.
ऊंटों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से नये नियम बनाए जाएंगे। इसको लेकर कल सचिवालय में पशुपालन विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए है।
बैठक में पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी भी मौजूद रहे। बैठक में ऊंटों को मेलों में ले जाने एवं परिवहन के लिए जिला कलेक्टर के साथ ही एसडीएम को भी अधिकृत करने पर सहमति बनी। प्रशासनिक स्वीकृति के लिए एसओपी जारी की जाएगी ताकि ऊंट पालकों को ऊंट ले जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।