चिता जल रही थी बारिश शुरू, टीन थामे लोगों के हाथ झुलसे, कलेक्टर बोले-अब ऐसा कहीं नहीं होगा
N.L.Kadel
RNE Special, Ladnu.
राजस्थान से एक झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर एक श्मशान की है जहां चिता जल रही है और बारिश हो रही है। तेज बारिश में चिता को बुझने से बचाने के लिए लोग हाथों में टीन शेड लिए खड़े हैं। यह टीन शेड चिता की आग से इतना गरम हो जाता है कि लोगों के हाथ झुलस जाते हैं। बारी-बारी से लोग टीन शेड को पकड़ते हैं।
यह तस्वीर राजस्थान के लाडनू से मेघवालों के श्मशान की है। यहां मेघवालों के श्मशान में चिता जल रही थी तभी बारिश शुरू हो गई। चिता को बुझने से रोकने के लिए लोगों ने लोहे की चद्दर तानकर बौछारें रोकी।
घटना का फोटो वायरल होने के बाद जिले के कलेक्टर महेंद्र खड़गावत तक भी मामला पहुंचा। खड़गावत ने संवेदनशील मामला देखते हुई पूरी घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही जिलेभा में ऐसे श्मशानों के सर्वे करवाने को कहा है जहां टीन शेड नहीं लगे हैं।
कलेक्टर खड़गावत का त्वरित निर्णय :
डीडवाना-कुचामन के जिला कलेक्टर महेंद्र खड़गावत ने "RNE" को बताया कि यह घटना सामने आने के बाद जिले के SDM, BDO को निर्देश दिया है कि जिस समाज के लिए श्मशान, कब्रिस्तान की जमीन आबंटित नहीं है उन प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करो। इसके साथ ही जहां श्मशानों में टीन शेड नहीं लगे हैं उनका सर्वे करो। इस सर्वे के आधार पर DMFT से श्मशानों में टीन शेड लगवाए जाएंगे।