राजस्थान में बारिश के वजह से हुए नुकसान का मुआवजा देगी सरकार, इन लोगों को मिलेगा 4 लाख रुपए
Rajasthan Heavy Rain Compensation: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर अभी भी जारी है। लगातार होने वाली बारिश की वजह से राज्य में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। नुकसान को देखते हुए भजनलाल शर्मा सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन इलाकों में ज्यादा बारिश हो रही है वह लोग टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल करके सहायता मांग सकते हैं।
राजस्थान में इस बार हर साल से अधिक बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगह पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का कार्य किया जा सके।
संभाग स्तरीय जिला मुख्यालयों को 20-20 लाख रुपए एवं अन्य जिलों को 10-10 लाख की अग्रिम राशि स्वीकृत कर दी गई है इसके अलावा राज्य में SDRF के 8 कंपनियां तैनात की गई है।
भारी बारिश के कारण जिन आम नागरिकों का नुकसान हुआ है उसको लेकर सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है प्राकृतिक आपदा से मृत्यु पर मिलेगी सरकारी मदद सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर प्रति व्यक्ति ₹4 लख रुपए तक की सहायता दी जाएगी मकान पूर्ण रूप से एक क्षतिग्रस्त होने पर 1 पॉइंट 20 लख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। पशुओं के लिए भी सरकार मुआवजा राशि देने का ऐलान कर चुकी है ताकि जिन लोगों को नुकसान हुआ है उनके नुकसान की भरपाई किया जा सके।