Movie prime

राजस्थान हाईकोर्ट अब महीने में दो शनिवार खुलेगा, इससे एक साल में 24 दिन ज्यादा काम होगा

 

RNE Network.

राजस्थान हाईकोर्ट अब हर महीनें के दो शानिवार खुला रहेगा। इससे साल भर में 24 दिन ज्यादा काम हो सकेगा। लंबित मामलों को निपटाने में तेजी आयेगी।
 

यह निर्णय जैसलमेर में वेस्ट जोन रीजनल कॉन्फ्रेंस के पहले दिन शुक्रवार को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में सीजेआइ जस्टिस सूर्यकांत की मौजूदगी में लिया गया। अदालतों में लगातार बढ़ रहे मामलों में दबाव को देखते हुए न्यायिक समय का विस्तार जरूरी हो गया है। 
 

महीनें में दो शनिवार को हाईकोर्ट खुलने से न केवल लंबित मामलों की संख्या घटेगी, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया अधिक प्रभावी, तेज और समयबद्ध बन सकेगी। यह फैसला आम लोगों के हित में अहम माना जा रहा है।

FROM AROUND THE WEB