सिख अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, राज्य सरकार ने धार्मिक प्रतीकों के साथ बैठने की अनुमति दी
Jul 31, 2025, 07:44 IST
RNE Network.
राजस्थान सरकार ने सिख अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में कड़ा, कृपाण व पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीकों के साथ शामिल होने की अनुमति दी है।
गृह विभाग के एक परिपत्र के अनुसार संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता व कोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सिख परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घन्टे पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए जा सकते है। यदि कोई संदिग्ध वस्तु पाई जाए तो उसे परीक्षा में ले जाने से रोका जायेगा।