राज्य के 60 हजार शिक्षकों पर मंडराया नोकरी का संकट, टेट लागू होने से पहले लगे शिक्षकों को टेट पास करनी होगी
Jan 9, 2026, 09:25 IST
RNE Network.
शिक्षकों के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को अनिवार्य करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने प्रदेश के करीब 60 हजार ग्रेड थर्ड शिक्षकों की धुकधुकी बढ़ा दी है।
ये वे शिक्षक है , जिनकी नियुक्ति 2010 में टेट लागू होने से पहले हुई थी। कोर्ट के आदेश के अनुसार अब उन्हें 2 वर्ष की समय सीमा में टेट उतीर्ण करना होगा।
ऐसा नहीं करने पर उनकी सेवा पर संकट खड़ा हो सकता है। ऐसे में यह फैसला वर्षों से सेवा दे रहे इन शिक्षकों के लिए नोकरी पर मंडराते खतरे के रूप में देखा जा रहा है। मामले को लेकर शिक्षक संगठनों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने और आंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

